जो चाँद पर पहले भी कदम रख चुके हैं :
20 जुलाई 1969 को अमेरिका के अपोलो-11 मिशन में गए नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति हैं. आर्मस्ट्रॉन्ग ने साल 2012 में 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
बज एल्ड्रिन
अपोलो-11 पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट में बज एल्ड्रिन का भी नाम शामिल है. चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के दूसरे व्यक्ति थे.
अमेरिका ने नवंबर 1969 को अपोलो-12 मिशन भेजा था जिसमें पेटे कॉनराड भी थे. वो चांद पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति बने.
एलन बीन
अपोलो-12 मिशन के चालक दल में एलन बीन का नाम भी शामिल था. इस मिशन पर वह दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनके कदम चांद पर पड़े. वह चांद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति बने.
एलन शेपर्ड का नाम भी चांद पर जाने वाले लोगों की लिस्ट में आता है. फरवरी 1971 में चांद पर गए अपोलो-14 मिशन के तीन साल बाद ही उन्होंने नासा को अलविदा कह दिया.
अपोलो-14 मिशन पर गए दूसरे व्यक्ति का नाम एडगर मिशेल है. चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के छठे व्यक्ति .
अगस्त 1971 में अपोलो-15 मिशन के साथ डेविड स्कॉट चांद पर गए थे. इस मिशन के बाद रिटायर्ड हुए डेविड ने बतौर लेखक अपनी पहचान बनाई।
जेम्स इरविन चांद पर जाने वाले आठवें शख्स थे.उनका साल 1991 में 61 साल की उम्र में देहांत हो गया.
अपोलो-16 मिशन पर गए जॉन यांग चांद पर जाने वाले 9वें शख्स बने. साल 2018 मे उनकी मृत्यु हो गई थी.
साल 1975 में अपोलो-16 मिशन पर गए चार्ल्स ड्यूक चांद पर जाने वाले 10वें व्यक्ति बने.
अपोलो-17 मिशन के साथ चांद पर जान वाले यूजीन सेरनन 11वें व्यक्ति थे. सेरनन की मौत साल 2017 में हुई।
अपोलो-17 मिशन के तहत चांद पर जाने वालों में हैरिसन श्मिट का नाम भी शामिल है. इस मिशन के बाद 1975 में उन्होंने नासा से रिटायरमेंट ले ली थी."
एक टिप्पणी भेजें