एलन मस्क और ट्विटर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है अब ट्विटर के लोगो में चिड़िया की जगह पर आज दिखाई देगा।
अपने अजीबोगरीब फैसलों से सबको हैरान कर देने वाले एलन मस्क ने आखिर टि्वटर का लोगो क्यों बदला यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो जब से एलन मस्क ने ट्विटर संभाला है ट्विटर की हालत कुछ सही नहीं चल रही। इसी बीच में हटाने अपना सोशल मीडिया ऐप Thread लांच कर दिया जिसे आने वाले समय में ट्विटर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में एलन मस्क ने दावा किया है कि वह जल्दी ही ट्विटर को एक सुपर एप्लीकेशन के रूप में यूजर्स के सामने पेश करेंगे। यह ट्विटर का एक नया रूप होगा जिसमें बहुत सारे नए फीचर्स शामिल होंगे। ट्विटर के लोगों का बदलना आने वाले समय में ट्विटर में होने वाले बड़े परिवर्तनों की एक शुरुआत है। अब देखना यह होगा कि ट्विटर के बदले हुए लोगो को यूजर्स किस रूप में लेते हैं। कहीं लोगो का बदलना ट्विटर की लोकप्रियता को कम करने वाला कदम न साबित हो जाए क्योंकि ट्विटर का पुराना लोगो यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय था।
एक टिप्पणी भेजें