कैसे आईए जानते है-
सर्जरी कराने या घाव है तो अमरूद न खाए -
जिन लोगों की हाल ही में सर्जरी कराई हो या उन्हें कहीं घाव है तो भूलकर भी अमरूद का सेवन न करें।क्योकि अमरूद के सेवन करने से घाव देर से भरेगा और खून बहने का खतरा भी बना रहेगा।
शुगर लो रहती है तो अमरूद से करें परहेज
अमरूद का सेवन हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में असरदार है लेकिन जिन लोगों का ब्लड शुगर कम रहता है वो अमरूद का सेवन करने से परहेज करें हाइपोग्लाइसीमिया से पीड़ित इंसान अगर अमरूद खाते हैं तो उसका ब्लड शुगर और भी ज्यादा कम हो जाता है, इसलिए जिन लोगों की शुगर कम रहती है वो अमरूद से परहेज करें।
डायरिया,डिहाइड्रेशन है तो अमरूद का सेवन न करे-
अमरूद का सेवन पाचन को ठीक रखता है लेकिन जिन लोगों को डायरिया है, दस्त या उल्टी की परेशानी है उन्हे इसका सेवन करने से बचना चाहिए। अमरूद का सेवन दस्त,उल्टी और गैस की दिक्कत को बढ़ा सकता है।
सर्दी बुखार और वायरल मे अमरूद का बोले ना -
सर्दी जुकाम और वायरल से परेशान लोग,अमरूद का सेवन भूलकर भी नहीं करें। इसका सेवन करने से उनकी बीमारी बढ़ सकती है। ठंडी तासीर का अमरूद गले की सर्दी और जुकाम को बढ़ा सकता है इसलिए इससे परहेज करें।
किडनी की परेशानी हो सकती है-
प्रतिदिन एक अमरूद का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन इससे अधिक अमरूद का सेवन आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। नियम से किया गया अमरूद का सेवन ही सेहत को दुरुस्त रख सकता है।
एक टिप्पणी भेजें