अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य ज़ारी है.
मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह बन कर तैयार है और अब ऊपर के फ्लोर्स बनाये जा
रहे हैं. आज इस सम्बन्ध में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण
कार्य की तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में हम स्तंभों का निर्माण होता देख सकते
हैं. हम आपको बताते चलें कि राम मंदिर के मॉडल में संशोधन के उपरान्त इसे 3 फ्लोर
का किया गया था।
भगवान राम के मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा का समय नज़दीक आते ही अयोध्या में इसकी तैयारियां पूरी गति में हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खोले जायें।
मुख्य सचिव शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन स्थित समिति
कक्ष में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अयोध्या में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु
को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है और श्रद्धालुओं को किसी
प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वह जब यहाँ से जायें तो यहां से अच्छा अनुभव
लेकर जाएं। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने, परिवहन, पार्किंग, शौचालय और फूडकोर्ट की बेहतर व्यवस्था
उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
एक टिप्पणी भेजें