प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
Jaighosh0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे के
पहले चरण में दोपहर सवा दो बजे गोरखपुर पहुंचें। यहां प्रधानमंत्री, गीताप्रेस के
शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से लखनऊ के
लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ
अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री
110 मिनट गोरखपुर में रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नए भारत में समग्र विकास की अवधारणा दिख रही है और हमारी आस्था व विरासत को नई पहचान मिली है। गीता प्रेस शताब्दी वर्ष मना रहा है। गीता प्रेस ने देश की मूल आत्मा को जागृत करने का काम किया है। यह संस्था सनातन धर्म को पुस्तक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। पूरा समाज व सरकार आपके साथ है।
एक टिप्पणी भेजें