सोलहवीं शताब्दी में जन्मे फ्रांस के मशहूर Astrologer नास्त्रेदमस को पूरी दुनिया उनकी भविष्यवाणियों के लिए जानती हैं. पांच सौ साल बीत जाने के बाद भी नास्त्रेदमस की ज्यादातर भविष्यवानियाँ सच साबित हो रही हैं. लोकसभा चुनाव २०२४ से पहले एक बार फिर नास्त्रेदमस चर्चा में हैं क्योंकि एक फ्रांसीसी इतिहासकार ने ये दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २०२४ में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इस दावे का आधार उन्होंने नास्त्रेदमस की उस भविष्वाणी को बनाया है जिसमे नास्त्रेदमस में २०१४ में देश में एक मजबूत हिन्दू शासक के उदय के साथ भारत विश्व की महा शक्ति के रूप में उभरेगा. नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी के अनुसार, भारत इस काल में मज़बूत नेतृत्व, राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे रखते हुए देश को विकास की उन नयी उंचाईयों पर ले जायेगा जहाँ से भारत का विश्व गुरु बन कर दुनिया की अगुवाई करने का सफ़र फिर से शुरू हो जायेगा.
Watch Video
एक टिप्पणी भेजें