■ जुलाई में भी खेल कोटे से 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र मिला था-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार दो महीने (जुलाई और अगस्त) खेल कोटे से आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देकर यूपी पुलिस की नौकरी से जोड़ा। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया तो इसके पहले 8 जुलाई को भी मुख्यमंत्री ने 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था।
■ योगी सरकार जैसी दूसरी सरकार कही नही-
नवचयनित राजस्थान निवासी दिनेश चौधरी ने कहा कि योगी जैसी सरकार कही नहीं है। निष्पक्ष भर्ती हुई और पारदर्शिता से कार्य हुआ है। भेदभाव जैसी चीज यहां बिल्कुल नहीं है। हमें सिर्फ अपने चयन के आधार पर ही नौकरी मिली। यह बड़ी बात है। चयन का मानक प्रदर्शन बना जो सिर्फ योगीराज में ही संभव है।
■ पदक ला कर बढ़ाएगे मान-
देवरिया,यूपी निवासी रोइंग खिलाड़ी शोभित पांडेय ने कहा कि निष्पक्ष भर्ती के कारण ही अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। अब हमारी जिम्मेदारी है कि यूपी के लिए पदक लाने के साथ लोगों को न्याय मिले। हम यूपी के लिए निरंतर खेलों में पदक लाते रहेंगे और अपने गांव-प्रदेश का मान बढ़ाते रहेंगे। सीएम योगी युवाओं के स्वावलंबन और उनकी प्रतिभा का लाभ यूपी को मिले,इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
■ प्रत्येक खेलों से यूपी मे आएंगे पदक-
उत्तराखंड की खिलाड़ी तनु मलिक ने कहा कि भर्ती के माध्यम से सभी को एकत्र किया गया। जिस प्रकार खेलों में हम सभी ने अभी तक प्रदर्शन किया है। कोशिश रहेगी कि खिलाड़ी आने वाले समय में भी इसी प्रकार प्रदर्शन कर पदक लाकर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाते रहें। यूपी सरकार अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है।
■ नवचयनित बोले, उत्तर प्रदेश में भेदभाव नहीं हुआ-
जूडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरियाणा निवासी जतिन ने साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप - 2023 में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कहा कि खेल कोटे से उन्हें नौकरी मिली। यूपी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ। इससे अच्छे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंन कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि यूपी के खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर मेडल लाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें