खेल कोटे वाले 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल कोटे से आने वाले 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम योगी की निष्पक्ष कार्यप्रणाली और अपनी खेलों-प्रतिभा की बदौलत खिलाड़ियों ने समाज का परसेप्शन बदल दिया है कि खेलकूद से भी भविष्य को बदला जा सकता है। खेल कोर्ट से आने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अभ्यर्थियों को अपने कार्य व व्यवहार को लेकर नसीहत दी। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला है। पूरे देश की नजर यूपी पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां यूपी में पहले खेलों के लिए 410 करोड़ का बजट था। वही अब योगी सरकार मे 900 करोड़ कर दिया गया है। खेलों में यूपी की अब अलग पहचान बन चुकी है। पदक लाने वाले खिलाड़ियों को योगीराज में यहां राजपत्रित अधिकारी के रूप में नौकरी मिल रही है। यूपी के खिलाड़ी हों या राज्य से बाहर के सिर्फ खेल में प्रदर्शन ही उनके चयन का आधार बनेगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले 233 आरक्षियों ने सीएम योगी के नेतृत्व में हुई निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की न सिर्फ सराहना की,बल्कि विश्वास भी दिलाया कि नौकरी के जरिए जरूरतमंदों को न्याय दिलाएंगे। साथ ही खेल के जरिए यूपी का मान बढ़ाएंगे।आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड,मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के खिलाड़ी भी यूपी का हिस्सा बने।


■ जुलाई में भी खेल कोटे से 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र मिला था-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार दो महीने (जुलाई और अगस्त) खेल कोटे से आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देकर यूपी पुलिस की नौकरी से जोड़ा। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया तो इसके पहले 8 जुलाई को भी मुख्यमंत्री ने 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था।


■ योगी सरकार जैसी दूसरी सरकार कही नही-

नवचयनित राजस्थान निवासी दिनेश चौधरी ने कहा कि योगी जैसी सरकार कही नहीं है। निष्पक्ष भर्ती हुई और पारदर्शिता से कार्य हुआ है। भेदभाव जैसी चीज यहां बिल्कुल नहीं है। हमें सिर्फ अपने चयन के आधार पर ही नौकरी मिली। यह बड़ी बात है। चयन का मानक प्रदर्शन बना जो सिर्फ योगीराज में ही संभव है।


■ पदक ला कर बढ़ाएगे मान-

देवरिया,यूपी निवासी रोइंग खिलाड़ी शोभित पांडेय ने कहा कि निष्पक्ष भर्ती के कारण ही अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। अब हमारी जिम्मेदारी है कि यूपी के लिए पदक लाने के साथ लोगों को न्याय मिले। हम यूपी के लिए निरंतर खेलों में पदक लाते रहेंगे और अपने गांव-प्रदेश का मान बढ़ाते रहेंगे। सीएम योगी युवाओं के स्वावलंबन और उनकी प्रतिभा का लाभ यूपी को मिले,इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं।


■ प्रत्येक खेलों से यूपी मे आएंगे पदक-

उत्तराखंड की खिलाड़ी तनु मलिक ने कहा कि भर्ती के माध्यम से सभी को एकत्र किया गया। जिस प्रकार खेलों में हम सभी ने अभी तक प्रदर्शन किया है। कोशिश रहेगी कि खिलाड़ी आने वाले समय में भी इसी प्रकार प्रदर्शन कर पदक लाकर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाते रहें। यूपी सरकार अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है।


■ नवचयनित बोले, उत्तर प्रदेश में भेदभाव नहीं हुआ-

जूडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरियाणा निवासी जतिन ने साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप - 2023 में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कहा कि खेल कोटे से उन्हें नौकरी मिली। यूपी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ। इससे अच्छे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंन कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि यूपी के खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर मेडल लाएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने