कबीरदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर दिनाँक 03 जून 2023 को क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, गोरखपुर (उ0प्र0राज्य पुरातत्व विभाग) एवं सद्गुरु कबीर सत्संग न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में संत कबीर दास जी की समाधि स्थल, मगहर, संतकबीरनगर में वर्तमान समय मे कबीरदास के विचारों की प्रांसगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, अभिलेख/छायाचित्र प्रदर्शनी व कबीर न्यास समिति बैंड द्वारा संगीत सत्संग की प्रस्तुति कभी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 क्षेत्रीय सासंद श्री रामापति राम त्रिपाठी जी ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी श्री राम विनय जी ने किया। इस अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा, डॉ0 राम दरश राय, डॉ0 राजवंत राव, डॉ0 चंद्रभूषण अंकुर,डॉ0 आर0पी0 गौतम, उदय नारायण राय, महंत विचार दास, मुतवल्ली खादिम हुसैन आदि गणमान्य सहित जनसामान्य लोग उपस्थित रहे।
वर्तमान समय मे कबीरदास के विचारों की प्रांसगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Jaighosh
0
एक टिप्पणी भेजें