उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर के
पचपेड़वा ब्लॉक में थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह
संग्रहालय थारू जनजाति की जीवंत एवं विविध संस्कृति और जीवन शैली को समर्पित है.
करीब 30 करोड़ की लागत से पांच एकड़ में बने इस संग्रहालय में थारू संस्कृति
से जुड़ी सारी चीजें जैसे वेश-भूषा, वाद्य यंत्र, कलाकृतियां,
प्राचीन
उपकरण व औजारों को संग्रहित किया गया है. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने थारू जनजाति की जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा सांस्कृतिक पहचान
को दुनिया तक पहुंचाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि थारू और
अन्य सभी जनजातियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. जिन लोगों के
पास जमीन नहीं है उनको पट्टा दिया जाएगा. पक्का मकान से लेकर सामाजिक पेंशन आदि
सभी प्रकार के लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें