महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं 19 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.)मनमीत कौर सोढ़ी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश निदेशालय में लाखों की संख्या में कैडेट्स हैं, जिनमें से चुनिंदा कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। जहाँ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेनाध्यक्ष एवं अति विशिष्ट जनों की उपस्थिति में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करना अपने आप में एक स्वर्णिम उपलब्धि है।
महाविद्यालय की कैडेट्स विगत वर्षों में भी राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस शिविर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत विदेश में भी भारत का नेतृत्व कर महाविद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर देती रही है।
एक टिप्पणी भेजें