एसकेडी अकादमी की वृंदावन, राजाजीपुरम और गोमती नगर ब्रांच के सभी बच्चों के लिए आज जनेश्वर मिश्रा पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया जि
समें कक्षा 6 से लेकर 11 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एसकेडी समूह के निदेशक श्री मनीष सिंह ने बताया कि नव वर्ष से पूर्व सभी में नई ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से इस पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें एसकेडी समूह के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस दौरान बच्चों ने ऑब्सटेकल रेस, खो खो और कबड्डी जैसे खेल खेले और पार्क की सैर की। MIG 21 विमान को देखकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह था । श्री मनीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की पिकनिक का आयोजन दरअसल स्कूल से बाहर एक पाठशाला है जिसमें बच्चा मनोरंजन के साथ प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए सामाजिकता और टीम भावना के गुण सीखता है। इस अवसर पर एसकेडी समूह की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह, सह निदेशक श्री डीके सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह, डॉ शैली श्रीवास्तव और डॉक्टर कविता श्रीवास्तव उपस्थित थी ।
एक टिप्पणी भेजें