पाव धोकर जाएं मंदिर
सनातन धर्म में साफ सफाई का बहुत ध्यान रख्खा जाता है। खास कर जब बात मंदिर जाने की हो। दर्शन के पूर्व पाँव धोने को विशेष महत्व दिया गया है। जब भी मंदिर जायें तो पैरों को धो लें। फिर प्रवेश करें। पैर धोएं बिना मंदिर मे प्रवेश नहीं करना चाहिए।
मंदिर मे पीछे पूजा
अक्सर लोग भगवान के दर्शन के उपरांत मंदिर मे पीछे भी जाकर पूजा करने लगते हैं। लेकिन ऐसा एकदम नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते है तो आपकी पूजा निष्फल हो जाएगी।
परिक्रमा
हमे बाएं हाथ से परिक्रमा की शुरूआत करनी चाहिए। ज्यादातर किसी भी दिशा से परिक्रमा शुरू कर दी जाती हैं। पर ऐसा नहीं करना चाहिए।
मूर्ति के सामने खड़े होने का नियम
मंदिर में भगवान के ठीक सामने नही खड़े होना चाहिए।बल्कि मूर्ति के सामने खड़े होते वक्त सीधा सामने न होकर थोड़ा तिरछा ही खड़े हो।
दर्शन के समय गलती
मंदिर मे आरती या दण्डवत प्रणाम कर रहे व्यक्ति के सामने से निकलना वर्जित माना जाता है।
अतः देवी-देवता को दंडवत प्रणाम कर रहे व्यक्ति के आगे से ना निकले।
वाद- विवाद
कोई भी इंसान सुख-शांति के लिए मंदिर आता है,लेकिन आमतौर पर देखा जाए तो लोगों कतार में आगे जाने के लिए बहस करते है। भगवान के दर्शन के समय ये गलती एकदम ना करे। सुकून और शांति के साथ मंदिर जाएँ और ईश्वर का ध्यान करे।
एक टिप्पणी भेजें