यूपी के
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होने वाले हैं जिसके लिए
सभी राजनैतिक पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा ने रैली
का आयोजन जिसमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह उपचुनाव एक बड़ा सन्देश देगा. वहीं सुभासपा
अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और अनिल राजभर समेत कई
मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.
मीडियाकर्मियों
से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ही वर्तमान है और
भाजपा ही भविष्य है. समाजवादी पार्टी में गुंडे और माफिया हैं इसीलिए डरा सिंह
चौहान ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन इस उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है. कांग्रेस के
समर्थन से समाजवादी पार्टी का कुछ भला नहीं होने वाला.
डिप्टी
सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा एक-एक
कार्यकर्ता विरोधियों के 10-10 कार्यकर्ताओं पर भारी है। हमारी सरकार में हर जाति
और हर वर्ग का हित सुरक्षित है।
उन्होंने
कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक इतने उत्साह से मतदान करें कि समाजवादी
पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में शोषित और
वंचित वर्ग के साथ न्याय किया जाता है जबकि अन्य विरोधी पार्टियां सिर्फ उनको वोट
बैंक की तरह प्रयोग करती हैं। यह उपचुनाव आने वाले समय में बड़ा संदेश देने वाला
है। डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र में मोदी
और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को योजनाओं का
लाभ दिया जा रहा है।
समाजवादी
पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में सैफई का विकास ही
प्रदेश का विकास मान लिया गया था, जबकि हमारी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास को
लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की उपलब्धियां देश
विदेश में चर्चा और शोध का विषय बन गयी हैं.
वहीँ इसी
जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि
दूसरों को दलबदलू बोलने वाले समाजवादी पार्टी वाले सबसे बड़े दलबदलू हैं। सपा की
सरकार बनाने में जिन लोगों ने भी सहयोग किया उनके साथ छल किया गया। पिछड़े के नाम
पर सपा वालों ने सिर्फ एक जाति का भला किया और अन्य जातियों के साथ छल किया।
सुभासपा अध्यक्ष ने दावा किया की भाजपा प्रत्याशी 50 हजार से
अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को
कम से कम पचास हज़ार मतों के अंतर से चुनाव जिताने का आह्वान किया
इस मौके
पर कृषी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री दयाशंकर सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम, गिरिशचंद यादव, हरिनारायन
राजभर, उपेंद्र तिवारी, मनोज राय, शकुंतला चौहान, उमेशचंद पाण्डेय, अरुण
राजभर आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें