खुशखबरी | ₹200 सस्ता हुआ गैस सिलिंडर

देश की केंद्र सरकार ने महंगाई का मार्ग हिल रही जनता को बड़ी राहत देते हुए रक्षाबंधन पर एक खास तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी कि आप सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता हो जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत पहले से ₹200 की सब्सिडी मिल रही है उन्हें भी यह ₹200 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी यानी कि उनका कुल ₹400 का लाभ होगा। 

दिल्ली में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत ₹200 की सब्सिडी पाने वालों को भी ₹200 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी इस प्रकार से उपभोक्ताओं को ₹400 की सब्सिडी का दोहरा लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी देने जा रही है। देश में रक्षाबंधन के त्यौहार के समय पर लिया गया यह फैसला देश की करोड़ों बहनों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का उपहार है।

Post a Comment

और नया पुराने