अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में खूब बरसे योगी आदित्यनाथ | उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र


यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने शेर-ओ-शायरी शैली का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। योगी बृहस्पतिवार को लोकसभा में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टाइल था, उसी तरह के अंदाज में नजर आए। मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने जिस तरह जवाब दिया, उसी तरह सीएम योगी ने भी विपक्ष को जवाब देते हुए कई कविताएं सुनाईं।

आइए जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काव्य टकराव के बारे में..।

यूपी विधानसभा में योगी का स्टाइल:

तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं

कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं

योगी आदित्यनाथ, यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए, कहा कि दुष्यंत कुमार ने कुछ ऐसा कहा कि तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं

 

'समरथ को नहीं दोष गोसाईं'

योगी ने आगे कहा कि ...और तुलसीदास जी ने भी कहा था कि 'समरथ को नहीं दोष गोसाईं'। इस तरह के बयान उन लोगों के लिए उचित हैं जो जन्म से चांदी के चम्मच के साथ खा रहे हैं; वे गरीबों की समस्याओं को नहीं समझेंगे।


 'हे ग्राम देवता! नमस्कार!

किसानों के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए योगी ने रामकुमार वर्मा की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन वाली सरकार इन पंक्तियों को ध्यान में रख कर काम कर रही है। यह देश के किसानों को भी समर्पित है- हे ग्राम देवता! नमस्कार! सोने-चान्दी से नहीं किन्तु तुमने मिट्टी से किया प्यार। हे ग्राम देवता! नमस्कार!



Post a Comment

और नया पुराने