लखनऊ। सरोजनीनगर आज एक ऐसी विधानसभा बन चुकी है जहां युवाओं का हर सपना साकार हो रहा है और उसकी वजह हैं विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, जो अपनी विधानसभा के युवाओं को शिक्षा और खेल के हर बेहतर संसाधन और अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने और युवाओं को खेल के अधिकाधिक अवसर व हर सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा दिसंबर 2022 से 'सरोजनीनगर स्पोर्टस लीग' की शुरुआत की गई थी तब से अब तक यह लीग निरंतर जारी है। जिसके चौथे चरण में खेले जा रहे 'इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' का ग्रैंड फिनाले बुधवार को वृंदावन योजना स्थित SKD एकेडमी में खेला गया।
अद्भुत जोश और अपरिमित उमंग से भरे इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला P.B.S.N इंटर कॉलेज और SKD एकेडमी के बीच खेला गया, 3 चरण के इस मैच में पहले चरण में SKD एकेडमी ने 25 एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने 12 पॉइंट, दूसरे चरण में SKD एकेडमी ने 25 एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने 13 पॉइंट, तीसरे चरण में SKD एकेडमी ने 25 एवं पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने 20 पॉइंट बटोरे, तीनों चरण में SKD एकेडमी ने बढ़त बनाकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
इस रोमांचक मैच के दौरान विधायक डॉ राजेश्वर सिंह समेत सभी दर्शकों नें ताली बजाकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जो खिलाडियों में अद्भुत जोश और उत्साह भर दे रहा था। दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में उपस्थित दोनों टीमों के समर्थकों नें खिलाडियों का हौसला बढाया। मैच के उपरांत विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम SKD एकेडमी को 25 हजार और उपविजेता टीम पीबीएसएन इंटर कॉलेज को 11 हजार रुपये की इनामी राशि के साथ प्रशस्ति पत्र, वॉलीबॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भी डॉ राजेश्वर सिंह ने 21000 रुपये देकर सम्मनित किया। बता दें कि इंटर कॉलेज बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया है था जिसमें 336 से अधिक खिलाडियों नें अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने संबोधन में डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश में 55 प्रतिशत आबादी 25 साल से कम है, हमारा देश युवाओं का देश है तथा आने वाले 30 से 40 सालों में देश की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि स्पोर्ट्समैन देश का सर्वोत्तम नागरिक होता है उसके अंदर अनुशासन और समर्पण की भावना होती है वह आम नागरिकों से ज्यादा स्वस्थ होता है। इसलिए हमारा प्रयास है कि हम खेल में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाएं।
डॉ राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि हमारे देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भी युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। ओलंपिक में मेडल लेकर आए खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी दी और उनको 42 करोड रुपए प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया। मोदी जी लगातार खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसी स्कीमें चला कर खेल और खिलाड़ियों को प्रमोट कर रहे हैं, देश के एजुकेशन का बजट भी सवा लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। आपके पास यह सर्वोत्तम अवसर है और यही टाइम है आगे बढ़ने का, कुछ कर दिखाने का, सरोजनीनगर का मान बढ़ाने का।
वहीं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा अगले सप्ताह से 'गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप' कराने की घोषणा की गई। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह का कहना है कि युवाओं के मानसिक, शारीरिक और आर्थिक विकास के लिए वह लगातार विधानसभा में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहेंगे और सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब और सर्वोत्तम विधानसभा बनाने के संकल्प को पूरा करने की ओर आगे बढ़ते रहेंगे।
अवगत हो कि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा पूर्व में भी सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत निरंतर विभिन्न खेलों आयोजन किया जाता रहा है। इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' से पूर्व पहले चरण में अंडर-19 गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट, दूसरे चरण में 200 टीमों के साथ प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट चैंपियनशिप, तीसरे चरण में फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 6000 से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला तथा उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी सुविधा संसाधन भी उपलब्ध कराये गए।
एक टिप्पणी भेजें