नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनकी नवीनतम पुस्तक ‘Pranab My Father: A Daughter Remembers’ की एक प्रति भेंट की। इस अवसर पर श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "शर्मिष्ठा जी से मिलकर हमेशा खुशी होती है और प्रणब बाबू के साथ हुए यादगार बातचीत को स्मरण करना सुखद है। उनकी महानता, विवेक और बौद्धिक गहराई आपकी पुस्तक में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है!"
सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी की यह पुस्तक उनके पिता और भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जीवन के अनेकों पहलुओं को जानने समझने का अवसर प्रदान करती है। यह पुस्तक प्रणब बाबू के बचपन से लेकर राजनीति में उनके शानदार योगदान तक उनके जीवन की यात्रा को समेटे हुए है। पुस्तक में पिता-पुत्री के रिश्ते की झलक के साथ-साथ सुश्री मुखर्जी ने देश के प्रमुख नेताओं और ऐतिहासिक घटनाओं के साथ उनके अनुभवों को भी साझा किया है।
एक टिप्पणी भेजें